Posts

Showing posts from September, 2022

सफलता

 सफलता के पैमाने क्या हैं? सफलता की परिभाषा क्या है? अमूमन सफलता को दो तरह से देखा जाता रहा है - किसी के जीवन की सफलता या किसी व्यक्ति की सफलता। यदि जीवन की सफलता की बात करें तो कैसा जीवन सफल माना जाता है? क्या जीवन कि परम सफलता मोक्ष की प्राप्ति नहीं? मगर मृत्योप्रांत मिलने वाला मोक्ष जंगल में नाचे मोर जैसा, दोनों को किसी ने नहीं देखा। और जिसको देखा नहीं, उस पर यकीन कर पाना मनुष्य के लिए आसान बात नहीं। क्या इसी कारण वश हम जीवन की सफलता को जोड़ दिया करते हैं जीवन के अन्य किरदारों से - नौकरी, पैसा, शादी, इत्यादि? क्या किसी एक किरदार का सफल होना सम्पूर्ण जीवन की सफलता को पूर्ण रूप से दर्शा सकता है?!  इन किरदारों का ज़िक्र व्यक्ति की सफलता में भी किया जाता है। किन्तु किसी एक व्यक्ति की सफलता हर कोई अपनी तरह से मापता है। यदि आपसे पूछा जाए की फलां व्यक्ति सफल है या नहीं, तो आप किस किरदार को सर्वोच्च स्थान पर रख कर उसकी सफलता मापेंगे? क्या उस व्यक्ति की खुशी उसकी सफलता का प्रमाण है, या उसका परिवार, या उसकी नौकरी, या उसकी आर्थिक स्थिति, या फिर कोई अन्य किरदार?  दूसरे व्यक्ति की ...